केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में सुबह पहुंचे। उन्होंने मंदिर में झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। जिसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि, 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अतिथी आ रहे हैं। यह पूरे देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का क्षण है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्रतिष्ठा का हर तरफ उल्लास है। इस बीच पीएम मोदी ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाए जाने की अपील की है। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है।
हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, ⁰राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, #SwachhTeerth… pic.twitter.com/ePaBCU7R6I
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें