भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इतिहास रच दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय उमरान ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। उमरान अब भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान श्रीलंकाई कप्तान को 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और उनका विकेट लेने के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज बनने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी स्पीड से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में लाया गया था और यहां पर भी वो वैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी तेज गति से दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को आउट कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें