एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 77 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि अस्सी करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित होते हैं और इनमें से तीन करोड़ लोग प्रति माह विभिन्न स्थानों में अपनी खाद्य वस्तु प्राप्त करते हैं। अगले सप्ताह इस योजना के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि यह योजना नागरिक केंद्रित योजना है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से देश के किसी भी स्थान पर लोगों को खाद्य सुरक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मंत्रालय के अनुसार यह योजना नौ अगस्त, 2019 को चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गयी थी। अब यह देश के सभी भागों में लागू है ।
courtesy newsonair