एके-47 जब्ती मामले में मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली में एनआईए की छापेमारी, हथियार बरामद

0
27
एके-47 जब्ती मामले में मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली में एनआईए की छापेमारी, हथियार बरामद

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से एके-47 बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को राज्य के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। सारण में एक, जबकि मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में तीन-तीन ठिकानों पर एनआइए ने छापा मारा। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी के मुखिया और सारण जिले के परसा के मुख्य पार्षद के आवास से करीब 14 लाख नकद, हथियार, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। एनआईए ने मुजफ्फरपुर के फकुली थाने के मनकौनी गांव में मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के आवास से 11 लाख 19 हजार 500 रुपये, एक आइफोन और एक मोबाइल फोन जब्त किया। मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी के मुखिया कुछ महीनों पहले बरामद किए गए एके-47 जब्ती मामले के आरोपित देवमुनी उर्फ अनीश के पिता है। इस मामले में देवमुनी, विकास, सत्यम और पूर्वी चंपारण के अहमद अंसारी के साथ बेउर जेल में बंद है। छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम ने मुखिया एवं उनकी पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की। एनआईए अधिकारियों ने मुखिया को पूछताछ के लिए पटना भी तलब किया है। इसके अलावा एनआईए ने मुजफ्फरपुर के ही जैतपुर थाने के पोखरैरा गांव के विकास कुमार व मिठनपुरा थाने के तीनकोठिया मोहल्ला के हथियार तस्कर बबलू खान के आवास की भी तलाशी ली। सारण जिले के परसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एशा खातून के चेतना परसा गांव स्थित घर पर एनआइए ने बुधवार की सुबह चार बजे छापेमारी की। करीब 12 घंटे तक मुख्य पार्षद के नए और पुराने मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान मुख्य पार्षद के घर से दो लाख 75 हजार 340 रुपये नकद, एक हथियार एवं अन्य कागजात जब्त किए। एनआईए इसे जब्त कर अपने साथ ले गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त हथियार लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है, इसकी जांच की जा रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला और कृष्णापुरी बागमली में सत्यम कुमार के घर पर छापेमारी की। वहीं, महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमुजाहिद गांव के मुन्ना राय के यहां भी तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में एनआइए की टीम को कुछ खास बरामद नहीं हुआ है। एसपी हर किशोर राय ने एनआइए की छापेमारी की पुष्टि की है। इस साल सात-आठ मई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन व फकुली थाने के ढोढ़ी पुल के निकट से एके-47, मैगजीन, पांच कारतूस व दूरबीन जब्त किया गया था। इसमें देवमुनी उर्फ अनीश, विकास कुमार, सत्यम कुमार व अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। शुरू में इसकी जांच बिहार पुलिस कर रही थी, लेकिन अगस्त में इसकी जांच एनआइए ने संभाल ली। दिल्ली के एक कपड़ा व्यापारी की इसी साल एके-47 से हत्य कर दी गई। इस मामले को लेकर बुधवार को पटना से एनआईए की टीम राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा मठ टोला पहुंची। टीम ने यहां बुधू राय के पुत्र संतोष कुमार राय के घर पहुंच कर पूछताछ की। पूछताछ के समय संतोष घर पर नहीं था, वह मुजफ्फरपुर गया था। एनआईए ने उसके भाई रौशन कुमार से आवश्यक जानकारी ली। उन्हें नोटिस देते हुए कहा कि संतोष पटना स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे। टीम ने परिवार वालों को बताया कि दिल्ली में एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या एके-47 से की गई थी। इस मामले में एक की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है, हत्यारोपित से संतोष की फोन पर बात हुई थी। टीम इसी आधार पर उसके घर पहुंची थी। बताया गया कि संतोष की मुजफ्फरपुर में कपड़े की दुकान है। टीम में एनआईए के डीएसपी जी कुमहरण, सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह, बलवंत कुमार एवं धनंजय कुमार शामिल थे। मौके पर राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here