मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबर शेयर करके फैंस को चौंका दिया था। कई लोगों को लगने लगा था कि मैसी हमेशा के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। हालांकि एक्टर ने बाद में क्लियर किया कि वो फैमिली को समय देने के लिए और अन्य कारणों की वजह से ब्रेक ले रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर को अपनी अगली फिल्म के सेट पर देहरादून में स्पॉट किया गया। विक्रांत यहां अपनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग के लिए आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर नजर आएंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रांत को इस दौरान ब्लैक पफर जैकेट पहने हुए देखा गया। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शनाया को डेनिम पैंट के साथ स्वेटर पहने हुए स्पॉट किया गया। आंखो की गुस्ताखियां प्यार, रोमांस और घोस्टिंग की कहानी है। फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी और वरुण बागला प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखी है। वहीं इसका संगीत विशाल मिश्रा द्वारा तैयार किया जाएगा। पिछले दिनों एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा- ‘सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।’ इस खबर से उनके फैंस को बहुत झटका लगा था उनका कहना था कि करियर के पीक पर विक्रांत ने ऐसा फैसला क्यों लिया। वहीं कई लोग इसे एक्टिंग से उनका संन्यास मान बैठे थे। हालांकि विक्रांत ने इस पर भी अपनी सफाई दी थी। मैसी ने कहा था कि मेरे बयान का पूरी तरह से गलत मतलब निकाला गया है। मैं एक्टिंग से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मुझे एक लंबे ब्रेक की जरूरत है, क्योंकि मैं बुरी तरह से थक गया हूं। मेरा स्वास्थ्य भी कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें