एनएच-48 के उदयपुर-शामलाजी 6-लेन बनने से दिल्ली-मुंबई के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी -नितिन गड़करी

0
81

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज ट्वीट कर बताया कि राजस्थान के लिए विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर! नाथद्वारा, राजस्थान में 4,045 करोड़ रुपए की लागत से 360 किमी कुल लंबाई की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद!एनएच-48 के उदयपुर-शामलाजी 6-लेन खंड के बनने से दिल्ली-मुंबई के बीच बेहतर कनेक्टिविटी एवं समय की बचत होगी। उदयपुर, डूंगरपुर से अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा तक संपर्क सुगम होगा और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से आकांक्षी क्षेत्रों की बड़े बाजार तक पहुंच आसान होगी, रोजगार का भी सृजन होगा। लॉजिस्टिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी तथा उत्पादन लागत में कमी आएगी। एनएच-25 के बर-बिलाड़ा-जोधपुर 4-लेन खंड से जयपुर एवं जोधपुर के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी एवं ईंधन की बचत होगी। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े बाड़मेर, जैसलमेर एवं बीकानेर जिलों तक पहुंच आसान होगी एवं सामरिक क्षमता में वृद्धि होगी। बर, बिलाड़ा एवं भावी में बाईपास बनने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा और प्रदूषण में कमी आएगी। एनएच-58 ई के झाड़ोल से अम्बावली 2-लेन पेव्ड शोल्डर खंड के बनने से कृषि उत्पादों को निकटतम मंडी तक पहुंचाने में सुगमता होगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी से लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार हेतु आगमन में सहजता होगी। सड़क चौड़ीकरण से सफर सुगम एवं सुरक्षित होगा। एनएच-62 ई के चारभुजा से निचली ओडन (नाथद्वारा) 2-लेन पेव्ड शोल्डर खंड के बनने से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल श्रीनाथजी मंदिर एवं चारभुजाजी मंदिर के यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की कमी आएगी। युनेस्को विश्व विरासत स्थल कुंभलगढ़ दुर्ग, महाराणा प्रताप से संबंधित हल्दि घाटी एवं चेतक स्मारक जैसे मेवाड़ के ऐतिहासिक स्थलों की कनेक्टिविटी सुगम होगी। पर्यटन सर्किट के विकास से क्षेत्र का विकास होगा एवं रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे। समय एवं ईंधन की बचत होगी, सड़क सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। आदरणीय पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से राजस्थान के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध है।

News & Image Source: @nitin_gadkari

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here