मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। एनएलसी की ओर से ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे ऑनलाइन माध्यम से NLC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों सहित 3 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेजनी होगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार नर्सिंग में ग्रेजुएट/ बीएससी नर्सिंग/ इंजीनियरिंग में डिग्री/ नर्सिंग में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु अप्रेंटिसशिप रूल्स के तहत होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। एनएलसी इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें। आप अप्रेंटिसशिप सेक्शन में जाकर भर्ती से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी नए पेज पर मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इस भर्ती में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15028 रुपये प्रतिमाह एवं बीएससी (नर्सिंग) वाले अभ्यर्थियों को 12524 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को भी 12524 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। एनएलसी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कुल 336 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए कुल 252 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें