एनहैंस्ड रेंज पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण, टेस्टिंग में मिसाइल सिस्टम ने सटीकता से परफॉर्म किया

0
175
एनहैंस्ड रेंज पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण, टेस्टिंग में मिसाइल सिस्टम ने सटीकता से परफॉर्म किया
एनहैंस्ड रेंज पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण, टेस्टिंग में मिसाइल सिस्टम ने सटीकता से परफॉर्म किया

Pinaka Rocket: DRDO और भारतीय सेना ने पिछले कुछ दिनों में ओडिशा के बालासोर और राजस्थान के पोकरण में एनहैंस्ड रेंज पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। टेस्टिंग के दौरान मिसाइल सिस्टम ने पूरी सटीकता के साथ परफॉर्म किया। इसने टारगेट को तेज गति से ध्वस्त करते हुए सभी तय मानकों को पूरा किया।
मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) कंपनी ने इसे बनाया है। यह DRDO के गाइडेंस और भारतीय सेना के लगातार सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया है। अब रूस से इन रॉकेटों को मंगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
मीडिया में सामने आई खबर के अनुसार पिनाका एमके-1 (एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। नए वर्जन की उड़ान क्षमता, नेविगेशन, सटीकता और गति में बढ़ोतरी हुई है। पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई। इस रॉकेट के सारे सिस्टम्स ने तय मानकों को सफलतापूर्वक पार किया और उच्चतम सटीकता से टारगेट को ध्वस्त कर दिया। भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर इस रॉकेट का नाम रखा गया है।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #reporters #newsupdate #hindinews #ladakh #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here