एमवे इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की 757.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। एमवे इंडिया पर मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कैम चलाने का आरोप है। बताया गया कि जो संपत्तियां जब्त कीं हैं, उनमें तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में कंपनी की जमीन, फैक्ट्री, प्लांट्स व मशीनरी, वाहन, बैंक खाते और एफडी आदि शामिल हैं। ईडी ने एमवे की 411.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा 36 अलग-अलग बैंक खातों से 345.94 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस को भी अस्थायी रूप से कुर्क किया है।