दिल्ली : टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगले 5 वर्ष में घरेलू विमानन बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को भी मजबूत करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल की शुरुआत में टाटा समूह के नियंत्रण में जा चुकी एयर इंडिया का कायाकल्प करने के लिए बृहस्पतिवार को ‘विहान एआई’ नाम से एक समग्र योजना की घोषणा की गई। इसके माध्यम से अगले 5 वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है जिसमें घरेलू एवं विदेशी दोनों ही मार्केटों पर जोर दिया जाएगा। मीडिया की माने तो, इस योजना के अन्तर्गत एयर इंडिया अपने बेड़े में करीबन 30 नए विमानों को भी शामिल करेगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में इस कायाकल्प योजना की जानकारी दी गई। एयर इंडिया ने कहा, अगले पांच वर्षों में एयर इंडिया अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाकर भारतीय बाजार में कम-से-कम 30 प्रतिशत करने की कोशिश करेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदा स्थिति को और सशक्त करने पर जोर रहेगा।