एयरपोर्ट पर देश के बाहर से आ रहे यात्रियों की रैंडम जांच शुरू, कोरोना मामलों के बढ़ने पर लिया फैसला

0
220

चीन में बढ़ते कोरोना को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पर भी सतर्कता बरती जा रही है।मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस की औचक जांच शुरू की गई है।

मीडिया की माने तो, हर फ्लाइट से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों को कोरोना की जांच करानी होगी। किन दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच करानी है इसकी पहचान एयरलाइन्स द्वारा ही की जाएगी। वहीं हवाईअड्डे पर प्रवेश के बिंदु पर सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। अगर स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए गए तो उन्हें अन्य यात्रियों से तुरंत अलग किया जाएगा।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को संसद को बताया कि भारत, चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड-19 के लिए अपने हवाई अड्डों पर आने वाले दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण शुरू करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों के आधार पर मुंबई हवाई अड्डे ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक साथ उपाय किए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here