कर्नाटक: 13 से 17 फरवरी 2023 तक बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का आयोजन होना है।यह आयोजन बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होगा। इस शो का उद्देश्य मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए घरेलू हवाई उद्योग को बढ़ावा देना है। बेंगलुरु में सोमवार को वायु सेना के स्टेशन येलहंका में पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा शो शुरू होने जा रहा है। मीडिया की खबर के अनुसार ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के इस एयर शो का उद्घाटन करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के उद्घाटन से पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि जितना हमने सोचा था उससे कहीं ज्यादा भव्य कार्यक्रम यहां आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये शो अब तक का देश का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि एयरो इंडिया शो में ‘विंग्स ऑफ द फ्यूचर’ की थीम वाला इंडिया पवेलियन इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि हम भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा लक्ष्य वर्ष 2024 तक 25,000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हासिल करना है।
यह आयोजन बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होगा। यह एयर शो, हवाई क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन भी करेगा। मीडिया की खबर के अनुसार इस एयर शो में 731 कंपनियों ने अपने हथियारों के प्रदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी कंपनियां शामिल हैं।
Image Source: Twitter (@rajnathsingh) के वीडियो से
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें