ट्विटर के सीईओ एलन मस्क लगातार नए-नए एलान करते रहते हैं और अपने यूजर्स को हैरान करते रहते हैं. अब एक ऐसा ही एलान उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कर दिया है जो ट्विटर यूजर्स को काफी खुश कर सकता है। दरअसल, अभी तक ट्विटर यूजर्स 240 कैरेक्टर में ही ट्वीट कर पा रहे हैं लेकिन जल्द ही उन्हें 10 हजार कैरेक्टर में लिखने की आजादी मिल सकती है। खुद एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है, हालांकि एलन मस्क ने यह नहीं बताया है कि 10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट करने का फीचर पेड यानी ट्विटर ब्लू का हिस्सा होगा या नहीं।
सोमवार को ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही ‘लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स’ को 10,000 अक्षरों तक बढ़ा देगी। जब कोडिंग से संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले यूट्यूबर एटदरेट द प्राइम अगेन ने मस्क से पूछा, “डेव समुदाय और मैं सोच रहा था कि क्या आप ट्वीट्स में कोड ब्लॉक जोड़ सकते हैं?” मस्क ने जवाब दिया, “अटैचमेंट के रूप में? कितने कैरेक्टर ? हम जल्द ही लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स को 10 हजार तक बढ़ा रहे हैं।”
As an attachment? How many chars? We are extending longform tweets to 10k soon.
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2023
Image Source : Twitter @AmarUjalaNews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ElonMusk #Twitter
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें