ट्विटर खरीदने के बाद से ही दुनिया के अमीर उद्योगपति एलॅन मस्क काफी सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच उन्होंने एक संकेत दिया है कि आने वाले समय में कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजरों के लिए ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बल्कि इसके लिए कुछ फीस वसूली जाएगी। हालांकि, एलॅन मस्क ने यह साफ कर दिया कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा। ट्विटर खरीदने के बाद से दुनिया के अमीर उद्योगपति एलॅन मस्क लगातार सुर्खियों में हैं। ज्ञात हो कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर दुनिया के माने जाने अमीर उद्योगपति एलन मस्क की हो चुकी है। इसके दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं। इसकी कमान हाथ में लेने के कुछ ही दिन बाद एलन मस्क ने ये बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके चलते आगे ट्विटर इस्तेमाल करने के पैसे देने की आशंका जताई जाने लगी है।
एलॅन मस्क ने ट्वीट कर कहा, कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी फीस चुकानी पड़ सकती है।