एशिया कप 2022 क्रिकेट में, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को 19.5 overs में 147 रन पर आल आउट कर दिया। भारत की ओर से गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह को 2 और आवेश खान को 1 सफलता प्राप्त हुई।
भारत ने निर्धारित लक्ष्य को 19.4 overs में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने 35-35 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली।
भारत का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हॉन्ग कॉन्ग से होगा।
एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
Image Source : Twitter @BCCI