मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप क्रिकेट टू्र्नामेंट में आज भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी। अबु धाबी स्टेडियम में रात 8 बजे से भारत का सामना ओमान से होगा। टॉस 7ः30 पर होगा। भारतीय टीम पहले ही लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज के मैच में जीत के साथ भारत के पास नंबर-1 पर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करने का मौका होगा। वहीं, ओमान की टीम लगातार दो हार के साथ रेस से बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम अगर आज जीत हासिल करती है तो वह एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में श्रीलंका की बराबरी कर लेगी।
दोनों टीमें :
भारत : सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह।
ओमान : जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सूफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करुण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें