एशिया कप 2025 : श्रीलंका और हांगकांग के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला आज

0
94
एशिया कप 2025 : श्रीलंका और हांगकांग के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2025 में आज श्रीलंका का मुकाबला हांगकांग से होगा। ग्रुप-बी का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को शानदार तरीके से हराया था और अब उसकी नजर सुपर-4 में पहुंचने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाने पर होगी।

पिछली बार जब एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था तब श्रीलंका ने खिताब जीता था। दूसरी ओर, हांगकांग अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुका है और उसके लिए श्रीलंका जैसी मजबूत टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। आज के दोनों मुकाबले तय करेंगे कि कौन-सी टीमें अगले दौर की दावेदारी मजबूत करेगी और किसकी राह और मुश्किल होगी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड :

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here