एशेज सीरीज : ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान

0
67
एशेज सीरीज : ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
(Pat Cummins & Josh Hazlewood) Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्‍ट्रेलिया के टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया ने शुक्रवार को दूसरे टेस्‍ट के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को गाबा में होने वाले डे-नाइट एशेज टेस्ट के लिए अपरिवर्तित टीम की घोषणा की। कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड लगातार दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू वेबसाइट के अनुसार, कमिंस पीठ की चोट के कारण पर्थ में श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें आस्ट्रेलिया ने दो दिन के अंदर आठ विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन कप्तान को 4 दिसंबर से गाबा में होने वाले दूसरे मैच के लिए वापसी की मंजूरी नहीं मिली है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमिंस, जिन्होंने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में गहन प्रशिक्षण लिया था, अब गेंदबाजी में वापसी के लिए ब्रिस्बेन जाएँगे। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जारी रखेंगे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट से एक हफ्ते पहले शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण एशेज के पहले मैच से बाहर हो गए थे। उन्हें अभी तक दूसरे मैच में वापसी के लिए मंजूरी नहीं मिली है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है, हालांकि पर्थ में पीठ में ऐंठन के कारण उनकी भूमिका सीमित हो गई थी, जिससे वह किसी भी पारी में पारी का आगाज नहीं कर पाए थे। 38 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह ट्रेविस हेड शीर्ष क्रम में आए और एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को मात्र 28.2 ओवर में आठ विकेट से हरा दिया। हेड ने 83 गेंदों पर 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 123 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका रही और उसने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here