मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निशांक राठौर की मृत्यु की जाँच के लिए रायसेन पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि बीटेक के छात्र निशांक की मृत्यु के मामले में सभी पहलुओं पर गौर किया जाकर विस्तृत विवेचना की जाएगी, जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके कि उसकी मृत्यु किस कारण और किन हालातों में हुई है।