मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। पहला टेस्ट मैच मेजबान टीम हार गई है और दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज का निधन हो गया है जिससे पूरे ऑस्ट्रेलिया में शोक का माहौल है। ऑस्टेलिया के पूर्व ओपनर इयान रेडपाथ का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी शानदार तकनीक के लिए मशहूर इयान ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने पांच वनडे मैच भी खेले थे। उन्होंने 1964 में अपना करियर शुरू किया था और 1976 तक खेले। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में इयान ने 97 रन रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इयान ने अपना पहला टेस्ट शतक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 132 रन बनाए थे। अपने करियर में उन्होंने कुल आठ टेस्ट शतक जमाए। वहीं 31 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। संन्यास लेने के बाद इयान ने गीलोंग में अपने बिजनेस पर ध्यान दिया। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड सीरीज ऑफ क्रिकेट में खेलने का निमंत्रण मिला। इस सीरीज में वह दो सीजन तक खेले। 1975 में इयान को एमबीई का अवार्ड मिला और बाद में वह विक्टोरिया के कोच भी बने। पिछले साल जनवरी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। क्रिकेट विक्टोरिया के चेयरमैन रॉस हेपबर्न ने इयान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “ये काफी दुखद खबर है। हमें अपने एक महान खिलाड़ी को विदाई देनी पड़ रही है। हमें इयान पर काफी गर्व है। क्रिकेट विक्टोरिया की तरफ से मैं इयान के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनका टैलेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में खड़ा करता है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें