ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी

0
41
ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेंस सिलेक्‍शन कमेटी ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम का एलान किया। 15 सदस्‍यीय भारतीय ए टीम की कप्‍तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। टीम में ईशान किशन को भी जगह दी गई है। यह टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। इसके बाद यह टीम पर्थ में सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ भी तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल की बात करें तो पहला फर्स्‍ट क्‍लास मैच 31 अक्‍टूबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा प्रथम श्रेणी मुकाबला 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। फर्स्‍ट क्‍लास मैच के बाद भारत की ए टीम भारत की ही सीनियर टीम से टकराएगी। यह मुकबला 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में होगा। दरअसल बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस महीने के आखिरी में ऑस्‍ट्रेलिया जाएगी। इस दौरान भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के तैयारी के लिए भारतीय सीनियर टीम की टक्‍कर इंडिया ए से होगी। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। सीरीज का पहला मुकाबल पर्थ में, दूसरा ओवल में, तीसरा गाबा में, चौथा मेलबर्न में और 5वां सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम :

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here