ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान

0
31
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में ऑलराउंडरों को प्राथमिकता दी गई है। दो खिलाड़ियों को पहली बार आईसीसी इवेंट की टीम में चुना गया। मैच शॉर्ट और एरॉन हार्डी को टीम में जगह मिली है। ये पहली बार है जब इन दोनों को किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह मिली है। दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में पैट कमिंस की कप्तानी में एक और आईसीसी ट्रॉफी उठाना चाहेगी। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। जैक फ्रैजर मैक्गर्क को ऑस्ट्रेलिया का भविष्य माना जाता है, लेकिन इस टीम में उनका नाम नहीं है। हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। नाथन एलिस की टीम में वापसी हुई है। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में इस टीम में तीन बदलाव हैं। डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वॉर्नर ने संन्यास ले लिया है। कैमरन ग्रीन चोटिल हैं और एबॉट को टीम में जगह नहीं मिली है। इन तीनों की जगह मैट, हार्डी और नाथन एलिस आए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमिंस को टीम का कप्तान तो बनाया गया है, लेकिन उनके टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। टीम का एलान करते हुए चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया कि उनको टखने में समस्या है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। आईसीसी के नियम के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से पांच महीने पहले टीमों का एलान करना है। हालांकि टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद अगल टीमों को कोई बदलाव करना होगा तो इसके लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ रखा गया है। भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। वहीं मिचेल मार्श को भी टीम में चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले ये टीम श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच भी खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :-

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here