मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेलना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस खिताबी मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जहां तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालते हुए दिखाई देंगे तो वहीं पिछले 6 महीनों से बाहर ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें पैट कमिंस जहां कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं पीठ की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट हो चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की भी वापसी की पुष्टि हो गई है। वहीं इस साल श्रीलंका के दौरे के दौरान बीच सीरीज से वापस देश लौटने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की स्क्वाड में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जिसके लिए भी उनकी यही स्क्वाड हिस्सा लेगी। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का दौरा 25 जून से शुरू होगा जिसमें पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज भी होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड :
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व – ब्रेंडन डॉगेट।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें