ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांताबांजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मीडिया की माने तो, सीएम पटनायक कांटाबांजी और हिंजिली विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांटाबांजी विधानसभा सीट से नवीन पटनायक के खिलाफ भाजपा ने लक्ष्मण बाग को और कांग्रेस ने संतोष सिंह सलूजा को चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें कि, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। इससे एक दिन पहले 30 अप्रैल को उन्होंने हिंजिली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। इस अवसर पर बीजद नेता कार्तिक पांडियन के साथ बालंगीर सांसद उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह भोई, वरिष्ठ नेता अनंग उदय सिंहदेव, टिटिलागड़ के विधायक उम्मीदवार टुकुनी साहू, बलांगीर विधायक उम्मीदवार कलिकेश सिंहदेव प्रमुख उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार, नामांकन भरने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज हेलीकॉप्टर से टिटिलागड़ के लिए रवाना हुए। टिटिलागड़ सिटी स्कूल प्ले ग्राउंड से रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला उपजिलाधीश कार्यालय पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भीड़ थी। महिला कार्यकर्ताओं ने फूलों बारिश भी की। स्थानीय पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कांटाबांजी से चुनाव लड़ने की खबर सामने आने के बाद से ही लोगों में बहुत उत्साह है। टिटिलागड़ थाना चौक पर प्रवाद पुरुष बीजू पटनायक की प्रतिमा पर नवीन पटनायक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद वह उपजिलाधीश कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें