मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई में शीर्ष नक्सली नेता और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके समेत चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, वह ओडिशा में नक्सली संगठन का प्रमुख था और लंबे वक्त से वांछित था। उस पर सरकार ने 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जंगल में चार नक्सलियों के होने का इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी है। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सली गणेश भी शामिल है, जिस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं समेत अन्य तीन नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



