ओडिशा के ढेंकनाल जिले में जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक भीषण दुर्घटना हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के ढेंकनाल जिले के जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के गोबिंदपुर के पास एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उससे निकलने वाला काला धूंआ कई मीटर ऊंचाई तक जा रहा था। आग ने कुछ ही देर में पूरे इंजन को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटों देखते ही रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, उस क्षेत्र में बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया है और उस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। मामले की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक इंजन वाली बोगी का बड़ा हिस्सा जल चुका था। घटनास्थल पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
#WATCH | Odisha: A train engine caught fire near Gobindapur in Joranda Road railway station in Dhenkanal district. The reason behind the train catching the fire is unclear. Four fire tenders reached the spot. The electric connection has been shut down in that area and that route… pic.twitter.com/nFIr7086qQ
— ANI (@ANI) February 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें