ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कटक में मां कटकचंडी के दर्शन किए और राज्यवासियों, देशवासियों तथा विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि – “ “ऐतिहासिक ए दुर्ग बारबाटि बीररक्त पिण्डे गढ़ा जा’र माटि।” ऐतिहासिक बारबाटि किला, बाली यात्रा व तारकसि के लिए विश्व-प्रसिद्ध, सहस्राब्दी नगर कटक को मैं नमन करती हूं तथा आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं। कटक पहुंचने पर मैंने सबसे पहले शक्ति-स्वरूपा मां कटकचंडी के दर्शन किए और राज्यवासियों, देशवासियों तथा विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।”
Courtsey : @rashtrapatibhvn
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PresidentMurmu #Odisha #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें