औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

0
12

औरंगाबाद: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को देर रात औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुई। मरने वालों की पहचान रफीगंज के ललिता सिनेमा हॉल के पास के रहने वाले दिलीप चंद्रवंशी के पुत्र रौशन कुमार(30) एवं नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के पुत्र नौशाद (22) के रूप में की गई है। दोनों एक ही बाइक से बराही बाजार से रफीगंज आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया
हादसे के तुरंत बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल बाइकर को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर कहीं चले गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रात में ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, महेश पासवान, एएसआई बबनजीत कुमार, अवधेश सिह और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त करते हुए दोनों शवों को रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस दूसरे बाइक के घायल चालक का पता लगाने में जुटी है लेकिन अभी उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

रौशन कपड़े की दुकान चलाता था
जानकारी के अनुसार मृतक रौशन और नौशाद अपने घर की बहनों के इकलौते भाई थे। रौशन बराही बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था। वही नौशाद बराही में पैथोलॉजी जांच केंद्र चलाता था। दोनों सोमवार को देर शाम अपनी-अपनी दुकान बंद कर एक ही बाइक से वापस अपने घर रफीगंज लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों युवकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। वही हादसे के बाद मृतकों के परिवार में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here