मीडिया की माने तो, लंबे समय से कंबोडिया के प्रधानमंत्री पद पर बने हुए हुन सेन ने बुधवार को कहा कि वह तीन सप्ताह में प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे और अपने सबसे बड़े बेटे को पद सौंप देंगे। रविवार को हुए चुनाव में पीएम हुन सेन के बड़े बेटे ने संसद में पहली बार जीत दर्ज की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन तीन दशक से भी ज्यादा समय के बाद अपना पद छोड़ने जा रहे हैं। करीब 38 साल से सत्ता संभाल रहे हुन सेन ने आज ऐलान किया कि वे अगले तीन सप्ताह में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने अपनी जगह अपने बड़े बेटे हुन मानेत को अगला प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा भी की है। सत्ता पर अब भी सेन परिवार का ही कब्जा बना रहेगा। पीएम हुन सेन की यह घोषणा उनकी कंबोडिया पीपुल्स पार्टी के रविवार को हुए चुनाव में जबरदस्त तरीके से एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आई है। इन चुनाव में कंबोडिया के मुख्य विपक्षी दल का लगभग सूपड़ा साफ हो गया है। हालांकि पश्चिमी देशों और स्वतंत्र संगठनों ने इन चुनावों में धांधली होने का आरोप लगाया है। CPP को इन चुनाव में 125 में से 120 सीट पर जीत मिली है। हुन सेन ने चुनाव से पहले ही पद छोड़ने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही अपने बड़े बेटे हुन मानेत को सत्ता सौंप देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें