मानसून के शुरुआती दिनों में ही बारिश के हाई डोज ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। मीडिया की माने तो, बेहिसाब बारिश ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कहीं दरकती चट्टानों ने रास्तों को बंद कर दिया है तो कहीं सड़कें तालाब बनी हुईं हैं और शहर में सैलाब आ गया है। आसमानी आफत ने ऐसा कहर बरपाया है कि कहीं इलाके डूब गए हैं तो कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून ने रफ्तार पकड़ने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 19 राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में भी बारिश का कहर जारी है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जल भराव हो गया है। कुछ ऐसे ही हालात नोएडा के भी है। सुबह के वक्त ज्यादातर लोग ऑफिस के लिए निकलते हैं ऐसे में जलभराव से ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अब तक सामान्य से 46% ज्यादा बारिश हुई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, महाराष्ट्र के 6 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले 3 दिनों में 9 लोगों की मौत हो गई है। देश में दक्षिण से लेकर उत्तर तक पूरब से लेकर पश्चिम तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें