कनाडा के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय समेत 2 ट्रेनिंग पायलटों की गई जान

0
40
कनाडा के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय समेत 2 ट्रेनिंग पायलटों की गई जान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में आसमान में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आसमान में दो विमान टकरा गए। इस हादसे में एक भारतीय समेत दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी। भारतीय पायलट की पहचान श्रीहरी सुकेश के रूप में हुई। वह केरल के रहने वाले थे। कोच्चि के पास रहने वाले सुकेश के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकारों से शव स्वदेश लाने में मदद की मांग की है। सुकेश की मौत उस समय हुई, जब मंगलवार को उनका एक इंजन वाला विमान आसमान में इसी तरह के एक अन्य विमान से टकरा गया। इस विमान को एक कनाडाई युवती उड़ा रही था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को बताया कि वह सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। जबकि कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रशिक्षु पायलटों के शव विमानों के मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटना मंगलवार की सुबह विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्टाइनबाक के समीप हुई। कनाडा में विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि जानकारी एकत्र की जा रही है। सुकेश की उम्र का जिक्र नहीं किया गया है, जबकि कनाडाई युवती की पहचान 20 वर्षीय सवाना मे रायस के रूप में की गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here