कनाडा में कहीं भी पिस्‍तौल खरीदना, बेचना संभव नहीं हो पाएगा

0
213

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो ने घोषणा की है कि सरकार देश में पिस्‍तौल स्‍वामित्‍व पर रोक लगाने संबंधी कानून पेश करने जा रही है। श्री त्रुदो ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि अब कनाडा में कहीं भी पिस्‍तौल खरीदना, बेचना, स्‍थानांतरित करना या आयात करना संभव नहीं हो पाएगा। उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादातर पिस्‍तौल मालिक सुरक्षित और कानूनी रूप से पिस्‍तौल का उपयोग करते हैं लेकिन निशानेबाजी और शिकार करने में पिस्‍तौल का इस्‍तेमाल होने के अलावा कनाडा में किसी को ऐसी कोई जरूरत नहीं है जिसके लिए उसे दैनिक जीवन में पिस्‍तौल का इस्‍तेमाल करना पड़े।
कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने कहा कि यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो हमले के लिए उपयोग में आने वाले हथियारों के लिए अनिवार्य रूप से वापसी खरीद कार्यक्रम इस वर्ष के अंत तक लागू हो जाएगा। उन्‍होंने इसे बंदूकी हिंसा के बारे में कनाडा के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण कार्रवाई बताया। श्री मेंडिसिनो ने कहा कि एआर-15 और हमले के अन्‍य हथियारों को इस वर्ष के अंत तक वापस लाया जाएगा। पिछले दशक से कनाडा में प्रतिवर्ष लगभग 55 हजार नए पिस्‍तौल का पंजीकरण किया गया है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here