कनाडा में गोलीबारी के दौरान घायल भारतीय छात्र की मौत, एक पुलिसकर्मी समेत 2 लोगों की गई जान

0
212

कनाडा के ओंटारियो में गोलीबारी की वारदात में घायल हुए 28 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है। ओंटारियो प्रांत में बीते सोमवार को हुई गोलीबारी में दो अन्य लोगों की भी जान चली गई थी। हिल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा ने एक बयान में शनिवार को बताया कि सतविंदर सिंह की हैमिल्टन सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम सांस ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सतविंदर सिंह एमके ऑटो रिपेयर्स में काम कर रहा था। इस दौरान हुई गोलीबारी में उसे भी गोली लग गई थी। घटना के बाद उसे तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस घटना में टोरंटो पुलिस के कांस्टेबल एंड्रयू हॉग और एमके ऑटो रिपेयर के मालिक शकील अशरफ की मौत हो गई।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, सिंह भारत से आया एक छात्र था, जो ‘एमके ऑटो रिपेयर्स’ में अंशकालिक नौकरी करता था। ओंटारियो में सोमवार को हुई गोलीबारी में टोरंटो पुलिस के कॉन्स्टेबल एंड्रयू होंग (48) और ‘एमके ऑटो रिपेयर्स’ के मालिक शकील अशरफ (38) की मौत हो गई थी। मीडिया की माने तो, हमलावर की पहचान 40 वर्षीय सीन पेट्री के तौर पर हुई थी, जिसको पुलिस ने हैमिल्टन में मार गिराया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here