अमेरिका के बाद कनाडा भी बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के चलते राज्य की बिजली संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए| और बिजली के खंभे भी गिर गए। फिलहाल बिजली संचार व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इनमें से आधे लोग करीब साढ़े तीन लाख मांट्रियल शहर में रहते हैं। जिन इलाकों में बिजली नहीं है, उनके लिए कनाडा की सरकार ने इमरजेंसी ओवरनाइट शेल्टर मुहैया कराए हैं, जहां लोग रात गुजार सकते हैं। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पेड़ों के गिरने से कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हाइड्रो क्युबेक का कहना है कि 70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें