कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में हुए एक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, ये हादसा एक सेमी ट्रेलर ट्रक और एक छोटी बस के बीच हुई टक्कर से हुआ। बस में मुख्य रूप से बुजुर्ग लोग सवार थे। ये दुर्घटना हाल के दिनों में कनाडा में हुई सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक बताई जा रही है। ये हादसा विन्निपेग से 170 किमी पश्चिम में दक्षिण-पश्चिमी मैनिटोबा में कारबेरी शहर के पास हुआ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरनेवाले ज्यादातर लोग बुजर्ग थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में सवार सभी लोग एक कैसिनो में जा रहे थे। इसी दौरान बस की ट्रक से टक्कर हो गई। मैनिटोबा पुलिस के असिस्टेंट कमिशनर रॉब हिल ने बताया कि इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है, यह एक ऐसा दिन है जिसे एक त्रासदी के तौर पर याद किया जाएगा। रॉब हिल ने कहा कि बस में करीब 25 लोग सफर कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। कनाडा के PM जस्टिन टूडो में इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें