मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, G20 के लिए PM ने लोगो जारी किया जिसमें कमल का फूल था। वह देखकर लोगों ने हंगामा किया कि यह BJP का चुनाव चिन्ह है। सच्चाई यह है कि 1950 में कमल के फूल को भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुष्प घोषित किया था। कमल का फूल भारत की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि, 1857 में जब प्रथम स्वाधीनता संग्राम लड़ा तो आज़ादी के मतवालों ने एक हाथ में रोटी और दूसरे हाथ में कमल का फूल लेकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी। अब किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह होने की वजह से उसको छोड़ देना चाहिए ? उसकी राष्ट्रीय पुष्प की मान्यता खत्म कर देनी चाहिए ? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, क्या किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह पंजा है तो क्या पंजा शब्द का प्रयोग करना नहीं चाहिए ? अगर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है तो क्या उस साइकिल को छोड़ देनी चाहिए, या साइकिल पर नहीं बैठना चाहिए ?
News & Image Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें