करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने किया हंगामा

0
34

जमशेदपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर में ‘राजपूत करणी सेना’ के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मिनी पंजाब नामक होटल के पास स्थित एक गली में विनय जब घुस रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार विनय मानगो सहारा सिटी के रहने वाले थे. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद क्षत्रिय समाज और करणी सेना में गुस्सा है. संगठन के लोग हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

हत्याकांड को जमशेदपुर में एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के पास अंजाम दिया गया. विनय सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मानगो बालिगुमा से लौट रहे थे. हालांकि, उनकी हत्या क्यों की गई, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के वजहों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

DSP वचन देब कुजूर ने बताया कि विनय सिंह सुबह से ही निकले थे. लेकिन काफी देर बाद भी घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद आ रहा था. परिजनों ने उनके मिसिंग की सूचना दी थी. शाम को उनका शव बरामद किया गया. उनके पास से एक देसी मेड पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है. स्थानीय नेता मस्तान सिंह ने कहा कि शहर में क्या हो रहा है. हर दिन हत्या की खबरें आ रही हैं. जब किसी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नहीं सुरक्षित है, तो आप कानून व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते हैं.

इधर, विनय सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों एवं करणी सेना के लोगों ने नेशनल हाइवे संख्या-33 को डिमना चौक के समीप जाम कर दिया. करीब 2 घंटे बाद देर रात लगभग 1:00 के आसपास ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों से पुलिस- प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. इसके बाद ही लोगों ने सड़क जाम हटाया.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here