भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान को तेज कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में शुक्रवार (21 अप्रैल) को जेपी नड्डा ने बीदर में रोड शो और रैली की थी। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे। विधानसभा चुनाव की बीजेपी की तैयारियों के तहत पिछले तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह कर्नाटक में थे। हालांकि, खराब मौसम के कारण देवनहल्ली में अमित शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के मेगा चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। मीडिया के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। वे आज यानी सोमवार को श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर जाएंगे। उनका हासन में रोड शो करने का भी कार्यक्रम है। शाह 25 अप्रैल को बागलकोट जिले के तेरादल, विजयपुरा जिले के देवारिपारगी और यादगिरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें