कर्नाटक में प्रशिक्षण के दौरान एक ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से विमान में सवार दोनों पायलटों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए वायुसेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेनिंग विमान ने एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट को लेकर बेलगावी के सांबरा एयरपोर्ट से आज सुबह उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक के बेलगावी जिले में सांबरा एयरपोर्ट के पास मंगलवार को कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें