कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के गोविंदराज नगर इलाके में एक राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में जबरदस्त झड़प हो गई। मीडिया की माने तो, दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल हो गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदराज नगर के BGS मैदान में रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के द्वारा महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम ‘स्त्री शक्ति सम्मलेन’का आयोजन किया जाना था। शुक्रवार की देर शाम जब वे कार्यक्रम का होर्डिंग लगाने मैदान में पहुंचे तो उन्हें कथित बीजेपी समर्थकों ने ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रशासनिक अनुमति ले रखी थी। दोनों गुटों में इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात लड़ाई झगडे तक पहुंच गई। मैदान के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर खड़े लोगों पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसका बाहर खड़े लोगों ने भी जवाब दिया और मैदान का गेट खोलकर अंदर घुस गए। जिसके चलते कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें