कश्मीर घाटी सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

0
231
कश्मीर घाटी सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में
कश्मीर घाटी सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में Image Source: newsonair.gov.in

पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर की स्थिति बनी हुई। कई उत्तरी राज्‍यों में कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्‍यता कम हुई है। कल दिल्‍ली में इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह थी। तापमान गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।

आज भी राष्‍ट्रीय राजधानी में सुबह ठंड थी। नई दिल्‍ली स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहने और हल्‍की धुंध छाये रहने की संभावना व्‍यक्‍त की। तापमान 5 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्‍थान, दिल्‍ली और बिहार में कोहरा कम होने का अनुमान लगाया है। देश के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के कई हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान के 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पंजाब के कई हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ भागों में दिन में ठंड या बहुत अधिक ठंड रहने का अनुमान है। उत्तरी राजस्‍थान के कुछ इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्तरी राजस्‍थान में अगले दो दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।

अगले दो से तीन दिन के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, उत्तरी राजस्‍थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में रात या सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

कश्‍मीर घाटी में भीषण ठंड पड़ रही है। विशेषकर रात के समय में पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग की स्‍थानीय इकाई के अनुसार श्रीनगर में आज तापमान शून्‍य से नीचे पांच दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल पहलगाम में तापमान शून्‍य से नीचे छह दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए घाटी में शुष्क लेकिन सर्द मौसम की स्थिति का अनुमान लगाया है।

Courtesy & Image Source: newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #KashmirValley #Jammu&Kashmir #Punjab #Haryana #HimachalPradesh #Uttarakhand #Uttarpradesh #Delhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here