देश की राजधानी दिल्ली से कांगड़ा के लिए स्पाइस जेट कंपनी ने एक और उड़ान शुरू कर दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट सीजन को देखते हुए यह फ्लाइट चलाई है। कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की दिन में अब 5 नियमित उड़ानें होगी। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राजधानी के नाम से विकसित हो रहे कांगड़ा जिले के लिए दिन-प्रतिदिन उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पर्यटन सीजन को देखते हुए विमान कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली से धर्मशाला के लिए एक और उड़ान शुरू की है। नई उड़ान शुरू होने से दिल्ली से गगल आने वाली उड़ानों की संख्या 8 पहुंच गई है। इनमें स्पाइस जेट की 5, इंडिगो की 2 और एलायंस एयर की 1 उड़ान हो रही है। ऑफ सीजन में गगल एयरपोर्ट के लिए 3 से 4 उड़ानें होती थीं। पर्यटन सीजन में इनकी संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें