कांग्रेस पार्टी का आज 139वां स्थापना दिवस है। मीडिया की माने तो, आज 28 दिसंबर का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए काफी अहम है, क्योंकि आज ही के दिन एक राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी। इस मौके पर दिल्ली के AICC मुख्यालय में कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के 139वें स्थापना दिवस समारोह पर दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मौके पर पार्टी गुरुवार 28 दिसंबर को नागपुर में मेगा रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी के साथ ‘हम हैं तैयार’ थीम के साथ पार्टी अपने 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। आयोजन स्थल का नाम ‘भारत जोड़ो मैदान’ रखा गया है। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी, 3 मुख्यमंत्री, राज्य पार्टी प्रमुख, पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge unfurls the party flag at AICC HQ in Delhi on the party's 139th Foundation Day celebration event. pic.twitter.com/Wwa4eekbhv
— ANI (@ANI) December 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें