नर्वल तहसील में बने अमृत तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकार हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चारों बच्चों को सीएचसी सरसौल पहुंचाया, जहां से कांशीराम ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कानपुर की नर्वल तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर में इण्टर कालेज से छुट्टी होने के बाद नहाने पहुंचे चार छात्रों की डूबकर मौत हो गई। चारों छात्रों की मौत की खबर सुन स्वजनों का बुरा हाल हो गया। बेटों के शवों के देख मां-बाप बहवास हो गए। सभी बच्चे स्कूल से साइकिल से गए थे। चारों कपड़े उतारकर तालाब में नहाने लगे और एक – एक कर डूब गए। इसी दौरान बाहर बैठे एक बच्चे ने शोर मचाया तो लोगों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खोजबीन की तो लगभग आधे घंटे में गंभीर हालत में चारो को बाहर निकाला जा सका।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें