कारों में छह एयरबैग का प्रस्ताव एक वर्ष के लिए स्थगित

0
225

सरकार ने कारों में 6 एयर बैग अनिवार्य रूप से रखने का प्रस्‍ताव आगामी 1 साल के लिए स्‍थगित कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह फैसला ऑटो उद्योग में महसूस की जा रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की कठिनाइयों और बृहत आर्थिक परिदृश्‍य पर इनके दुष्‍प्रभाव को देखते हुए किया गया है। उन्‍होंने कहा कि लागत और अन्‍य आयामों के बावजूद मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा महत्‍वपूर्ण है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने का प्रस्ताव एक साल के लिए टाल दिया है। यह नियम अब एक अक्तूबर, 2023 से लागू होगा। मीडिया की माने तो, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि, इससे पहले, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आठ सीट वाले वाहनों में एक अक्तूबर, 2022 से छह एयरबैग लगाना अनिवार्य किया गया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here