कार्बी आंगलोंग झड़पों में 173 सुरक्षाकर्मी घायल : असम पुलिस

0
39
कार्बी आंगलोंग झड़पों में 173 सुरक्षाकर्मी घायल : असम पुलिस
Image Source : @assampolice

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम पुलिस ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के खेरोनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 22-23 दिसंबर को हुई घटनाओं के दौरान असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम 173 जवान घायल हो गए। एक्स स्थित असम पुलिस चौकी के अनुसार, 139 कर्मियों का घटनास्थल पर ही चोटों के लिए इलाज किया गया, जबकि 33 को आगे के इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। पोस्ट में आगे कहा गया, “पश्चिम कार्बी आंगलोंग के खेरोनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 22-23 दिसंबर 2025 को हुई घटनाओं में असम पुलिस और @crpfindia के 173 कर्मी घायल हो गए। इनमें से 139 को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 33 को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।”

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम में पुलिस चौकी की स्थापना कार्बी आंगलोंग में सोमवार को भड़के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर की गई है, जिसके चलते प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी। अशांति के चलते सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here