किआ EV6 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, नए बैटरी के साथ डिजाइन और फीचर्स में भी हुए हैं ये बदलाव

0
56

किआ मोटर्स अपनी ने EV6 फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। उच्च-प्रदर्शन वाले GT ट्रिम के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार काे आकर्षक स्मूथ और क्रॉसओवर डिजाइन में पेश किया गया है। बदलाव के तौर पर इसमें नया फेसिया मिलता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की आइब्रो-जैसी LED DRLs को C-आकार में बदल दिया है। बता दें, यह भारत में इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है।

जहां एयर को टाइगर नोज ग्रिल मिलती है, वहीं GT-लाइन को बीच में एक कनेक्टिंग LED बार के साथ उतारा है। दोनों में ही स्टारमैप एडॉप्टिव LED हेडलाइट्स पहले से ज्यादा स्मूथ हैं। साथ ही GT-लाइन में स्पोर्टी फ्रंट बंपर मिलता है। इसके अलावा एयर वेरिएंट में 19-इंच और 20-इंच के अलॉय व्हील का विकल्प दिया है, जबकि GT-लाइन 20-इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी।

किआ EV6 में बड़ा 84kWh की बैटरी मिली, जो 494 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 64.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी। एयर के अंदर ऑफ-सेट किआ बैज के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जबकि GT-लाइन में स्पोर्टी 3-स्पोक स्टीयरिंग दिया है। इसके अलावा EV में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले को नई हाउसिंग मिली है। साथ ही सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट लेवल-2 सेमी-ऑटोनोमस ड्राइविंग सॉफ्टवेयर की सुविधा दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here