कुख्यात नक्सलियों तक पहुंचने के लिए एनआईए ने एक और हार्डकोर को लिया रिमांड पर, 21 दिसंबर तक होगी पूछताछ

0
23
कुख्यात नक्सलियों तक पहुंचने के लिए एनआईए ने एक और हार्डकोर को लिया रिमांड पर, 21 दिसंबर तक होगी पूछताछ

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अब दस लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन उर्फ निलेश को रिमांड पर लिया है। वह मूल रूप से गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराडीह का रहने वाला है। उसने इसी वर्ष अगस्त महीने में गिरिडीह में आत्मसमर्पण किया था। इससे पूर्व एनआइए ने बिहार के जमुई के इनामी नक्सली अभिजीत कोड़ा को रिमांड पर लिया था। दोनों ही नक्सलियों के माध्यम से एनआइए कुख्यात नक्सलियों तक पहुंचने का रास्ता खोज रही है। ये दोनों पारसनाथ जोन में सक्रिय रहे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये वर्तमान में फरार बड़े नक्सलियों जैसे एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी, अनल उर्फ पतिराम मांझी, 25 लाख के इनामी चमन उर्फ लंबू, अजय महतो उर्फ टाइगर व कृष्णा हांसदा आदि के करीबी रहे हैं। एनआइए रिमांड पर लिए गए इन नक्सलियों से बड़े नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी ले रही है, ताकि उन तक पहुंचने की सभी बाधाओं की बेहतर जानकारी हासिल की जा सके। रिमांड पर लिए गए रामदयाल महतो से एनआइए 21 दिसंबर तक पूछताछ करेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here