‘कुछ कुछ होता है’ के 24 साल बाद बोलीं काजोल, पहली बार किया खुलासा

0
159

काजोल ने ‘कुछ कुछ होता है’ की रिलीज के 24 साल बाद बड़ा खुलासा किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काजोल को बॉलीवुड की बिंदास गर्ल में से एक मना जाता है, लेकिन काजोल को बॉलीवुड में आने तक काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। काजोल को 1993 में रिलीज हुई ‘बाजीगर’ मूवी से जबरदस्त पहचान मिली। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया, उन्होंने बताया आज भी लोग उन्हें स्किन टोन के कारण ताने मारते हैं। काजोल से पूछा गया कि उन्हें अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, कुछ कुछ होता है की रिलीज के 24 साल से अधिक समय बाद मौका दिया जाता तो वह अंजलि के रूप में क्या करतीं। अभिनेत्री ने कहा कि चरित्र में बदलाव के बाद वह फिर कभी साड़ी नहीं पहनेंगी और राहुल के बजाय अमन के साथ रहना पसंद करेंगी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, साल 1998 में रिलीज करण जौहर की फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ ने हम सभी के दिलों के तार छुए। एक ऐसी फिल्‍म, जिसमें राहुल और अंजली को देखकर हम सब ने यही समझा कि प्‍यार, दोस्‍ती है। फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। जबकि सलमान खान और रानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग एक्‍टर्स के तौर पर छाप छोड़ी थी। भारतीय सिनेमा की इस सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स में हमने यही देखा कि राहुल और अंजली दोस्‍ती से आगे बढ़कर एक-दूसरे के प्‍यार को अपनाते हैं और हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। लेकिन इस बीच अमन का भी किरदार है, जो अंजली से शादी करने आता है, लेकिन राहुल के लिए अंजली के प्‍यार को देखकर अपनी मोहब्‍बत को भूल जाता है। फिल्‍म की रिलीज के 24 साल बाद अब काजोल ने मजेदार खुलासा किया है। एक्‍ट्रेस ने कहा कि अगर असल में वह अंजली की जगह होतीं तो क्‍लाइमेक्‍स में राहुल नहीं, बल्‍क‍ि अमन के साथ जाना पसंद करतीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here