केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले के तंगधार सेक्टर में आज घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में एक विदेशी आतंकी मारा गया।
पुलिस ने बताया कि शस्त्रों से लैस आतंकियों के एक समूह ने उत्तर कश्मीर में कुपवाडा के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की और उन्हें नियंत्रण रेखा पर तैनात मुस्तैद सैनिकों ने चुनौती दी। आतंकियों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी किए जाने पर जवाबी कारवाई में एक आतंकी मारा गया। समझा जाता है कि एक अन्य आतंकी घायल हुआ और वह मौके से बचकर निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है।
मारे गए आतंकी का शव मिल गया है और उसकी पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अथमुकाम इलाके के निवासी मुहम्मद नज़ीर के रूप में की गई है। मौके पर से नशीली वस्तुओं का बड़ा जखीरा, दस पैकेट हेरोइन समेत शस्त्र और विस्फोटक सामग्री, दो ऐ के राइफल, दो ऐ के मेगजीन, दो पिस्तौल और चार पिस्तौल की मेगजीन बरामद की गई हैं।
Courtesy newsonair